Jammu and Kashmir: कुलगाम में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस से टकराया डंपर, कई श्रद्धालु घायल
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां गुरुवार को काजीगुंड के बदरगुंड इलाके में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के कम से कम 20 तीर्थयात्री घायल ( Passengers Injured) होने की खबर है।;
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां गुरुवार को काजीगुंड के बदरगुंड इलाके में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के कम से कम 20 तीर्थयात्री घायल ( Passengers Injured) होने की खबर है।
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरगुंड क्रॉसिंग पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में एक टिपर डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 20 यात्री घायल हो गए है।
उन्होंने कहा कि 20 घायल तीर्थयात्रियों में से 18 को मामूली चोटें आईं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग (GMC Anantnag) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने का इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें पिछले हफ्ते अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए। और कुछ लोग अभी भी लापता है, जिसकी तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। वही दूसरी ओर कश्मीर घाटी में बारिश के बाद खराब मौसम के चलते गुरुवार को अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पर रोक दी गई हैं।
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा मौसम खराब के चलते फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा को सुबह पहलगाम और बालटाल मार्गों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।