Jammu and Kashmir: फिर नजरबंद हुई महबूबा मुफ्ती, घर के बाहर CRPF का लगा पहरा, ट्वीट कर शेयर की फोटो

एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) को घर में नजरबंद कर दिया है।;

Update: 2022-08-21 07:17 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) को एक बार फिर उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर दी। इसी के साथ महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के हाल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) पर निशाना साधा हैं।

 महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में लिखा, भारत सरकार (Government of India) कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की दुर्दशा को गले से लगाना चाहती है क्योंकि इसकी कठोर नीतियों के कारण उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण लक्षित हत्याएं हुई हैं जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना। हमें अपने दुश्मन के रूप में मुख्यधारा में पेश करने के कारण आज मुझे नजरबंद कर दिया गया है।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक और अन्य ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा। सुनील कुमार के परिवार से आज छोटीगाम में मिलने की मेरी कोशिशों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया। वही प्रशासन का दावा है कि हमें बंद करना हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते रहते हैं।

दरअसल महबूबा मुफ्ती 16 अगस्त को आतंकियों के हाथ से मारे गए कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट के परिवार से मिलने जा रही थीं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश की वही नहीं मानी। जिसके बाद प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद कर दिया। आपको बता दें कि 16 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार और उनके भाई पर हमला किया था. जिसमें सुनील की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली थी।

Tags:    

Similar News