Video Viral: एनकाउंटर से पहले आतंकी ने Indian Army की तारीफ कर ठोका सलाम, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में मंगलवार को हुई मुठभेड़ का एक वीडियो (Exclusive Video) सामने आया है। जिसमें एनकाउंटर (Encounter) से पहले एक आतंकी भारतीय सेना (Indian Army) की जमकर तारीफ करते नजर आ रहा हैं।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में मंगलवार को हुई मुठभेड़ का एक एक्सक्लूसिव वीडियो (Exclusive Video) सामने आया है। जिसमें एनकाउंटर (Encounter) से पहले एक आतंकी भारतीय सेना (Indian Army) की जमकर तारीफ करते नजर आ रहा हैं। दरअसल, बीते दिन कुलगाम जिले के अहवातु इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए थे।
यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी थी। इनकी पहचान कुलगाम के मोहम्मद शफी गनी,टाकिया गोपालपोरा और कुलगाम के मोहम्मद आसिफ वानी उर्फ यावर के रूप में हुई थी। ये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी थे। साथ ही इनके पास से दो एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए थे। इसके बाद अब शफी गनी नाम के आतंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें वह भारतीय सेना के जवानों की जमकर तारीफ कर रहा हैं. ये वीडियो उसके एनकाउंटर से ठीक पहले का बताया जा रहा है। जिसमें शफी गनी (Terrorist Shafi Ghani) ने पाकिस्तान (Pakistan) का पर्दाफाश किया हैं। गनी वीडियो में कहता नजर आ रहा हैं कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान के बहकावे में आकर युवा बंदूक उठा रहे हैं। साथ ही वह भारतीय सेना (Indian Army) की तारीफ करते हुए कह रहा हैं कि घाटी में आम लोगों की मदद के लिए हमेशा भारतीय सेना तैयार रहती हैं और हमेशा सपोर्ट करती हैं।
मुठभेड़ में मारे जाने से पहले सेना के एक जवान ने वीडियो कॉल कर शफी गनी को समझाने की बहुत कोशिश की कि वह सरेंडर कर दे। लेकिन उसने एक न सुनी और अपने हथियार नहीं डाले। जवान उसे वीडियो कॉल (Video call) पर लगातार समझाता रहा कि मैं आर्मी से हूं, मेरी बात मान लो और सरेंडर कर दो। लेकिन उसने एक न सुनी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना आंतकी को गोली मरकर ढेर कर दिया। बता दें कुलगाम में दो दिन में यह दूसरी मुठभेड़ थी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गया था।