Kupwara Encounter: सेना ने कुपवाड़ा में घुसपैठ को किया नाकाम, मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया, सर्च अभियान जारी

भारतीय सेना ने बीती रात को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं अन्य...;

Update: 2023-02-16 10:43 GMT

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वह हमेशा इस तरह के प्रयास करता रहता है, जिससे भारत में अमन चैन कायम न रह सके। पाकिस्तान कोशिश करता है कि वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहे। हालांकि भारतीय सेना हर बार इन गतिविधियों पर पानी फेर देती है। ऐसा ही एक मामला जम्मू कश्मीर में सामने आया है। भारतीय सेना ने बीती रात को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। सेना इलाके में तलाशी अभियान चला रही है ताकि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा सके।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तंगधार सेक्टर की चौकी के पास आतंकवादियों और गश्त कर रहे सैनिकों के बीच भीषण गोलाबारी शुरू हो गई, जिसके बाद भारतीय सेना ने एक आतंकवादी का सफलतापूर्वक मार गिराया, जबकि इस गोलीबारी में दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आतंकवादी तीसरे आतंकवादी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर पीओके की तरफ भाग गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ एक व्यापक रूप से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद इस मृत आतंकवादी के पास से एक राइफल, एक हल्का स्वचालित हथियार, छह मैगजीन, दो ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में युद्ध हथियार जैसी सामग्री बरामद हुई है।

पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की गतिविधियां लगातार देखने को मिलती हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था। बीते साल 17 नवंबर को देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना ने उन्हें पहले सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने बात अनसुनी कर दी। इसके बाद सेना ने उन्हें मार गिराया। इस आतंकी के पास से गोला बारूद भी जब्त किया गया था। 

Tags:    

Similar News