Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर पर की अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में कराया गया भर्ती
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों (Terrorists) ने एक प्रवासी मजदूर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों (Terrorists) ने एक प्रवासी मजदूर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल मजदूर (Injured labourers) की पहचान मुनीरूल इस्लाम और उनके पिता अब्दुल करीम के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं। घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा के उगारगुंड नेवा में एक आतंकी ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मजदूर मुनीराल इस्लाम के पिता अब्दुल करीम घायल हो गए हैं। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
वही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में टारगेट किलिंग के लिए जा रहे एक आतंकी सहायक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और गोलियां बरामद हुई हैं। गिरफ्तार सहायक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सहायक की पहचान जिले के हुतमारा क्षेत्र के चक हसन आबाद गांव निवासी फैजल अहमद वागे के रूप में हुई है। उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और छह गोलियां बरामद की गईं।