Jammu Kashmir: कुलगाम के काठपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के काठपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी।;

Update: 2022-07-27 02:26 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ (Encounter) हो गई। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कुलगाम जिले (Kulgam district) के काठपोरा इलाके (Kathpora area) में हो रही है। सेना और पुलिस (army and police) दोनों इस ऑपरेशन में साथ में मौजूद हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के काठपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा। जब आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार को जम्मू कश्मीर में कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालांकि, परिजनों की अपील पर दो आतंकियों नदीम अब्बास भट और काफिल मीर ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया था। इन दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जनवरी महीने से लेकर 23 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में 118 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, इनमें 77 लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। 26 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के भी शामिल थे।

Tags:    

Similar News