Jammu and Kashmir: पिछले 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 7 की मौत
राजोरी में हुए इस भीषण हादसे (Road accident) में एक बस खाई में गिर गई है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है।;
24 घंटे के भीतर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दूसरा बड़ा हादसा हो गया हैं। राजोरी में हुए इस भीषण हादसे (Road accident) में एक बस खाई में गिर गई है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। इस हादसे की खबर मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन (Local administration) से मिली जानकारी के अनुसार मौके से अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
वही मरने वाले लोगों की संख्या इजाफा हो सकता हैं। पुलिस (Jammu and Kashmir Police) से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, उसमें सवार करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इसके बाद मौके पर चीखपुकार और हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है।
वही स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थानीय लोग की मदद से सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। क्योंकि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले की मंडी तहसील की सीमा से लगे सवजियान के बुराड़ी नाला इलाके में एक तेज रफ्तार ओवरलोड मिनी बस के 250 फीट खाई में गिर जाने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि इसी हादसे में 28 घायल हो गए। मरने वालों में तीन स्कूली छात्र और चार महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नियमों की अवहेलना कर इस बस में और भी यात्री भरे गए। 24 सीटों वाली इस बस में लगभग 40 लोग क्षमता से अधिक थे।