जम्मू कश्मीर: गांदरबल में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला, 3 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया है।;

Update: 2020-12-23 11:56 GMT

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया है। गांदरबल सेक्टर में सीआरपीएफ की गश्ती दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान घायल हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांदरबल में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है।  

जानकारी के लिए बता दें कि गांदरबल जिला के ताहीद चौक पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। आतंकवादी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। फिलहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी है। हर गाड़ी की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल आतंकवादियों की तलााश में जुट गई है। इससे पहले भी सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। 


 

Tags:    

Similar News