जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ा और डोडा जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0

जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।;

Update: 2020-06-30 05:09 GMT

जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल पर नापी गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के कटरा से लगभग 84 किलोमीटर दूर भूकंप केंद्र रहा। भूकंप केंद्र के मुताबिक सुबह 8:56 पर भूकंप आया। जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तो वहीं 22 जून को मिजोरम में भूकंप महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.3 रही। 2 दिन पहले हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रोहतक में शनिवार को एक बार फिर से भूकंप का झटका आया था। पिछले एक महीने में हरियाणा के इस जिले में भूकंप का यह 10वां झटका है। पिछले 10 दिनों में ही यहां भूकंप के करीब 6 झटके लग चुके हैं। शनिवार रात 9 बजकर 11 मिनट पर आया यह भूकंप बेहद कम मैग्निट्यूड का था।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संकट के बीच लगातार भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में अब तक 16 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करी है कि दिल्ली में बड़े भूकंप के संकेत हैं।

Tags:    

Similar News