Jammu Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने पहलगाम इलाके में तीन से चार आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी

दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम (Pahalgam) इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप (Sirchan Top) पर सुरक्षाबलों और आतंकियों (Encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई है।;

Update: 2022-05-06 07:37 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षाबल हर बार आतंकियों की इन नापाक हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देते हैं। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम (Pahalgam) इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप (Sirchan Top) पर सुरक्षाबलों और आतंकियों (Encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।

सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकियों ने की फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बटकूट पहलगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सिरचन टॉप पहुंचे सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी।

पहाड़ी इलाके के सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं आतंकी

फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इलाके में तीन से चार आतंकी घिरे होने की उम्मीद है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी आतंकवादी बटकूट इलाके के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने के कारण आतंकियों की सही संख्या और मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि, सुरक्षाबल आतंकियों को पूरी तरह घेरने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे ये आतंकवादी फायरिंग की आड़ में बचकर न निकल जाएं। 

Tags:    

Similar News