Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर का 'हाइब्रिड आतंकवादी' गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकवादी की पहचान संगम बडगाम (Sangam Budgam) निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है।;

Update: 2022-08-08 02:22 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम इलाके में भारतीय सेना (Indian Army) की 34 आरआर इकाई ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba- एलईटी) के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। आतंकवादी की पहचान संगम बडगाम (Sangam Budgam) निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है। 

आतंकी की गिरफ्तारी भारतीय सेना की 34 आरआर इकाई, श्रीनगर पुलिस और 2RR की संयुक्त टीम ने बडगाम के लवेपुरा से की। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी के पास से 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 50 राउंड के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। आतंकी के पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं। शाल्तेंग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

1 मई को भी किया गया था 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले 1 मई को भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने कुलगाम पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक और 'हाइब्रिड' आतंकवादी को कश्मीर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के साथ-साथ स्थानीय लश्कर के आतंकवादियों के संपर्क में था और उसे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

हाइब्रिड आतंकी, आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में भी शामिल था। इस आतंकी के पास से भी सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। कश्मीर पुलिस ने कहा था कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान कुलगाम के गडीहामा निवासी यामीन यूसुफ भट के रूप में हुई। पुलिस ने यह भी कहा था कि उसके पास से एक पिस्तौल, एक पत्रिका, दो हथगोले और 51 (9 मिमी) पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद से युक्त आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

जिसके बाद आतंकवादी के खिलाफ कुलगाम थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि हाइब्रिड आतंकवादी की गिरफ्तारी कुलगाम पुलिस के लिए एक उपलब्धि है। क्योंकि उक्त आतंकवादी जिले की स्थलाकृति में अच्छी तरह से जाना जाता था और उसके लिए आसान लक्ष्य चुनना आसान था।

Tags:    

Similar News