जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गए आतंकी की पहचान बारामूला के पट्टन निवासी इरशाद अहमद भट (terrorist Irshad Ahmed Bhat ) के रूप में हुई है।;

Update: 2022-07-31 02:24 GMT

जम्मू-कश्मीर में बारामूला (Baramulla) के बिनर इलाके (Binner area) में बीती रात सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने एक आतंकी को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गए आतंकी की पहचान बारामूला के पट्टन निवासी इरशाद अहमद भट (terrorist Irshad Ahmed Bhat ) के रूप में हुई है। इरशाद अहमद भट आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा था। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, इरशाद अहमद भट मई 2022 से एक्टिव था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, आतंकी के पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को बारामूला के बिनर इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों से खुद को घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मुटभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Tags:    

Similar News