Pulwama Attack: कश्मीर के दो अलग इलाकों में 2 एनकाउंटर, अब तक 4 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के कंगन क्षेत्र में 4 आतंकियों को मार गिराया है।;

Update: 2020-10-10 12:29 GMT

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के कंगन क्षेत्र में 4 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में इन आतंकवादियों को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। 55 राजपूताना राइफल्स के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। 2 अलग-अलग इलाकों में हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों को कंगन क्षेत्र में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। मुठभेड़ कांड में 55 राजपूताना राइफल्स के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। दोनों मोर्चो पर लड़ाई हो रही है। एक अधिकारी ने बयान दिया है कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं और दो आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।  

Tags:    

Similar News