जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार बरामद (weapons recovered) कर लिए हैं।;

Update: 2021-12-25 06:38 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार बरामद (weapons recovered) कर लिए हैं। पुलिस अधिकारी (police officers) ने बताया कि दोनों आतंकी संगठन जैश (terrorist Jaish organization) से जुड़े हैं।

सूत्रों ने बताया कि चौगाम में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी (terrorist) मारे गए। आतंकियों की पहचान ब्रिपोरा के सज्जाद अहमद चेक (Sajjad Ahmed check) और पुलवामा के राजा बासित नजीर (Raja Basit Nazir) के रूप में हुई है। इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने तड़के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर गई।

छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग (firing) शुरू कर दी। इससे पहले दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, सात पिस्टल राउंड, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी।

Tags:    

Similar News