J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शोपियां के कुतपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।;

Update: 2020-11-10 02:48 GMT

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ शोपियां के कुतपोरा इलाके में चल रही है। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शोपियां के कुतपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उनपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। एनकाउंटर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान अंजाम दे रहे हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के मेज पंपोर में दो आतंकियों को मार गिराया था। जबिक एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस मुठभेड़ में दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News