जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने कठुआ में ड्रोन को मार गिराया, पेलोड की बम निरोधक विशेषज्ञ जांच कर रहे

पुलिस के अनुसार, ड्रोन में एक पेलोड लगा हुआ था। जिसकी जांच केंद्र शासित प्रदेश में बम निरोधक विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखी।;

Update: 2022-05-29 07:36 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) से आने वाले ड्रोन्स की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल इन पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) की नापाक हरकतों को हर बार नाकाम कर देते हैं। एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने सीमा में घुसे ड्रोन को मार गिराया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज राज्य पुलिस (J&K Police) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र (Rajbagh police station) के तल्ली हरिया चक (Talli Hariya Chak) में सीमा की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया।

पुलिस के अनुसार, ड्रोन में एक पेलोड लगा हुआ था। जिसकी जांच केंद्र शासित प्रदेश में बम निरोधक विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सुबह इलाके का दौरा करना शुरू किया। इस दौरान तलाशी दल ने सीमा की ओर से एक ड्रोन को आते देखा और उस पर गोलीबारी की। ड्रोन को मार गिराया गया। इसके साथ एक पेलोड अटैचमेंट है, जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञ कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और आतंकियों ने अब बॉर्डर पार से घुसपैठ और प्रदेश में अशांति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए पुलिस और भारतीय सुरक्षाबल के जवान भी मुस्तैद हैं। जवान समय-समय पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News