J&K: गुसू में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, एनकाउंटर जारी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल की टीम गुसू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।;

Update: 2020-07-07 02:10 GMT

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के गुसू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फायरिंग में एक जवान के घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल की टीम गुसू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

बीते रविवार को सीआरपीएफ पर किया था आतंकियों ने हमला

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार को पुलमामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया था। ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग भी की थी। हालांकि, गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। 

Tags:    

Similar News