जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर NIA की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिदायतुल्लाह मलिक को गंग्याल में 6 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था। मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू को दहलाने की साजिश के खुलासे के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।;
जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू में बरामद हुई 5 किलो आईईडी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी के अधिकारी शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल सुंजवां और जम्मू में कार्रवाई कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिदायतुल्लाह मलिक को गंग्याल में 6 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था। मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू को दहलाने की साजिश के खुलासे के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।
बता दें कि लश्कर-ए-मुस्तफा ने जम्मू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की नियत से साजिश रची थी। हिदायतुल्लाह मालिक की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 मैगजीन और 28 गोलियां बरामद की गईं थीं। बताया जा रहा है कि हिदायतुल्लाह मलिक ने आतंकी हमलों के लिए साल 2018-19 में जम्मू कश्मीर और दिल्ली में कई महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों और ठिकानों की रेकी की थी। खबरों की माने तो हिदायतुल्लाह मलिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के दफ्तर की भी रेकी की थी।
जम्मू -कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों और हमलों के पीछे हिदायतुल्लाह का हाथ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो हिदायतुल्लाह मलिक साल 2020 में जम्मू कश्मीर में शोपियां की जेके बैंक शाखा से दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की लूट में भी शामिल था। हिदायतुल्लाह मालिक कश्मीर के साथ जम्मू में भी आतंकी गतिविधियों को चला रहा था।
पुलवामा में आज सुरक्षाबलों ने मार गिराया दो आतंकी
पुलवामा में त्राल के नागबेरान तारसर के जंगल में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को पुलवामा के त्राल के नागबेरान तारसर के जंगल में आतंकी की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया।