J&K: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने कहा कि एनकाउंटर में अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खबरों की मानें तो इससे पहले पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही टीम आतंकियों के पास पहुंची तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल सेक्टर के बाटगुंड के सीआरपीएफ कैंप के पास फायरिंग के बीच ग्रेनेड से हमला किया था।;
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलवामा के बांदजू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। लेकिन इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल इलाके में सुरक्षबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने कहा कि एनकाउंटर में अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खबरों की मानें तो इससे पहले पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही टीम आतंकियों के पास पहुंची तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल सेक्टर के बाटगुंड के सीआरपीएफ कैंप के पास फायरिंग के बीच ग्रेनेड से हमला किया था।
बता दें कि जम्म-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सतकर्ता से आतंकी बौखलाए हुए हैं। आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को ही आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग जंगल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। इसे बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी। सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसे बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।