जम्मू-कश्मीर के बडगाम में ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बारामूला से बनिहाल जा रही ट्रेन का एक डिब्बा शुक्रवार को पटरी से उतर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में बारामूला (Baramulla) से बनिहाल जा रही ट्रेन का एक डिब्बा शुक्रवार को पटरी से उतर गया। इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी बोगी जिले के मजाहामा में पटरी से उतर गई। उस समय यह बोगी खाली थी। फिलहाल हादसे की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि बडगाम में शुक्रवार सुबह मझौमा में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को कोई चाट नहीं पहुंची है। जानकारी के मुताबिक बारामूला-बनिहाल खंड पर हुए इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू हो चुका है। बडगाम और बारामूला खंड के बीच ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है। वहीं ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं ट्रेन में सवार लोगों का कहना है कि जब यह घटना हुई तब बर्फबारी हो रही थी।