Jammu-Kashmir: अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी अरेस्ट, हथियार बरामद
Jammu-Kashmir: जम्मू के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजबेहरा इलाके ( Bijbehara Area) में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) आतंकवादी संगठन के दो सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानिए इनके पास से और क्या-क्या बरामद किया गया...;
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते हैं पर भारतीय सुरक्षाबल इन सभी गतिविधियों को हर बार विफल कर देते हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। जम्मू के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजबेहरा इलाके ( Bijbehara Area) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इलाके से लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) आतंकवादी संगठन के दो सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस बल ने चलाया था विशेष अभियान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खास इनपुट्स के आधार पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) के बिजबेहरा इलाके में पुलिस बल (Police) ने तलाशी अभियान चलाया था। इसमें चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) से संबंध रखते हैं। इन दोनों की पहचान अबरार उल हक काटू पुत्र मुश्ताक अहमद काटू और तौसीफ अहमद भट पुत्र मुश्ताक अहमद भट के रूप में हुई है। यह दोनों बिजबेहरा के अरवनी और शेटीपोरा के निवासी हैं।
Also Read: J&K: पूंछ में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 61 विस्फोटक और 11 जिंदा बम किए निष्क्रिय
पुलिस के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि उनके कब्जे से 12 एके 47 राउंड, एक ग्रेनेड और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि बिजबेहरा पुलिस स्टेशन (Bijbehara Police Station) में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। इनके मकसद के बारे में भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों सहयोगियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ में बेहद ही अहम जानकारी निकल कर सामने आई है। इन आतंकियों (Terrorists) को पाकिस्तान (Paksitan) में बैठे एक हैंडलर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमरनाथ (Amarnath Yatra) में होने वाली यात्रा से पहले सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, वह इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।