अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, बडगाम में CRPF के जवान ने की आत्महत्या
यह मुठभेड़ अनंतनाग के बिजबेहड़ा स्थित कनिडपोरा इलाके में हुई है। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।;
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ अनंतनाग के बिजबेहड़ा स्थित कनिडपोरा इलाके में हुई है। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बुधवार देर शाम कनिडपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर यहां पर एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया।
ऑपरेशन के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि देर रात तक यह ऑपरेशन जारी रहा। आज सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों ने यहां पर बड़ी कार्रवाई शुरू की और इलाके में छिपे दो आतंकियों में मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हालांकि, अभी इन आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
बडगाम में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आज सुबह मानसिक रूप से परेशान एक सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या कर ली। सीआईएसएफ के जवान को कोई हथियार नहीं सौंपा गया था। जब दूसरे लोग व्यस्त थे तब उसने दूसरे जवान के हथियार से खुद को गोली मार ली। यह जवान केरल का रहने वाला था और पिछले सप्ताह लंबी छुट्टी के बाद वापस आया था।