Punjab Corona Udpate : बीते 24 घंटे में 23 और मरीजों की गई जान, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,060 हुई

पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में इस घातक बीमारी से मरनेवालों की संख्या में कमी तो दर्ज हुई है मगर संक्रमण के मामले बढ़ ही रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 4,060 हो गयी।;

Update: 2020-10-22 07:56 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में इस घातक बीमारी से मरनेवालों की संख्या में कमी तो दर्ज हुई है मगर संक्रमण के मामले बढ़ ही रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 4,060 हो गयी। वहीं प्रदेश में संक्रमण के 499 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,088 हो गयी। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है।बुलेटिन के अनुसार बठिंडा और लुधियाना में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि पटियाला और अमृतसर में तीन-तीन, जालंधर में दो और फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोहाली तथा संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

जालंधर में संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं जबकि मोहाली और अमृतसर में 53-53 तथा लुधियाना में 47 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 4,808 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,20,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार 31 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 121 ऑक्सीजन पर हैं। राज्य में जांच के लिए अब तक कुल 23,85,846 नमूने एकत्र किए गए हैं।

संक्रमण के मामलों में लुधियाना अव्वल

संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना नंबर वन बना हुआ है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 825 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 458 और पटियाला में 371 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। बुधवार को बठिंडा में 4, लुधियाना में 4, अमृतसर, पटियाला में 3-3, जालंधर में 2, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, एसएएस नगर और संगरूर में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News