Punjab Corona Updates : 31 और लोगों की मौत, कुल मृतकों का आंकड़ा 4,389 पर पहुंचा

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण स्थिति फिर से गंभीर होती जा रही है। प्रदेश में इस घातक बीमारी की वजह से लोग डरे हुए हैं और इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है।;

Update: 2020-11-12 07:22 GMT

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण स्थिति फिर से गंभीर होती जा रही है। प्रदेश में इस घातक बीमारी की वजह से लोग डरे हुए हैं और इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 703 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  1,39,184 हो गई। वहीं, इस महामारी से 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,389 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के मुताबिक मोहाली में 119, लुधियाना में 103 और जालंधर मे 100 नये मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से पटियाला और मोहाली में चार-चार, कपूरथला, लुधियाना और मोगा में तीन -तीन, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर और संगरूर में दो-दो, अमृतसर, फरीदकोट, फजिल्का, फिरोजपुर, रूपनगर और तरणतारण में एक एक मरीज की मौत हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ हुए 460 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए कुल मरीजों की संख्या 1,29,549 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,246 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बाजारों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू की गई गाइडलाइंस की पंजाब के बाजारों में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दिवाली से पहले बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं बाजारों में कुछ लोग ही मास्क पहने नजर आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News