corona : पंजाब में 348 नए मामले सामने आए, नौ और मरीजों ने तोड़ा दम
पंजाब में कोरोना को आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 348 नए मामले सामने आए हैं जबकि नौ और मरीजों की जान चली गई है। इसी के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 10 हजार हो गई है, जबकि इस बीमारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है।;
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना को आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 348 नए मामले सामने आए हैं जबकि नौ और मरीजों की जान चली गई है। इसी के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 10 हजार हो गई है, जबकि इस बीमारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, लुधियाना और पटियाला में दो-दो और फिरोजपुर, एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरनतारन तथा अमृतसर में एक-एक मरीज की मौत हुयी। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक जालंधर में 78 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 62, पटियाला में 56, अमृतसर और होशियारपुर में 34, मोहाली में 14, मोगा में 15 और संगरूर में 11 नए मामले आए। बुलेटिन के अनुसार, नए संक्रमित लोगों में लुधियाना में छह पुलिसकर्मियों के अलावा अमृतसर और पटियाला में एक-एक डॉक्टर तथा मोगा के पांच कैदी शामिल हैं। बीमारी से उबरने के बाद 96 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।
राज्य में अब तक कुल 6,373 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,830 लोगों का इलाज चल रहा है। लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा 1,695 मामले सामने आए हैं जबकि जालंधर में 1,545, अमृतसर में 1,194, पटियाला में 832, संगरूर में 698, मोहाली में 492 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, सात मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं जबकि 61 ऑक्सीजन पर हैं।