rajasthan corona update : राज्य में आज मिले रिेकॉर्ड 705 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 85 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना के लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस को आंकड़े डराने वाले साबित हो रहे हैं। राजस्थान सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में आज 705 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।;

Update: 2020-09-03 11:05 GMT

जयपुर।राजस्थान में कोरोना के लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस को आंकड़े डराने वाले साबित हो रहे हैं। राजस्थान सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में आज 705 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 85379 हो चुकी है। यह राज्य के लिए चिंताजनक हालात दिखाती है। वहीं राज्य में अब कोरोना सेंटर की कमी दिखाई देने लगी है। इसी के चलते कोरोना संक्रमितों को 5 दिनों में ही छुट्टी देने की बात होने लगी है। कोरोना को काबू में नहीं कर पा रहा स्वास्थ्य महकमा कोरोना के एक्टिव केस कम दिखाने की कोशिश में लगा है।

एक्टिव केस की संख्या स्थिर

राजस्थान में रिकवरी रेट अच्छी रही है। इस कारण से एक्टिव केस की संख्या भी स्थिर रही। लेकिन यह भी 14500 के आसपास स्थिर थी, लेकिन आज सुबह के आंकड़ों में यह 13421 ही दर्शाई गई है। एक ही दिन पहले जब राज्य में 1500 से ज्यादा नए संक्रमित और पाए गए, वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़नी थी। इसकी बजाय स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह एक हजार कम कर दिखाई जा रही है।

सबसे ज्यादा जयपुर में मिले केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह के जारी आंकड़ों में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 112 नए मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में 89, अलवर में 56, झालावाड़ में 44, डूंगरपुर में 40, बीकानेर में 38, अजमेर में 37, कोटा में 35, चित्तौड़गढ़ में 34, पाली में 34, उदयपुर में 27, टोंक में 26, सीकर 24, बूंदी में 23, बाड़मेर में 22, बारां में 23, भीलवाड़ा 17, चूरू में 7, गंगानगर में 6, भरतपुर में 6, बांसवाड़ा में 4 और जैसलमेर में एक नए मरीज की पुष्टि की गई है।

Tags:    

Similar News