पंजाब की AAP सरकार ने पेश किया 1 माह का रिपोर्ट कार्ड, इस माह से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी ऐलान

बता दें कि जालंधर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा था कि 16 तारीख को हम पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे।;

Update: 2022-04-16 04:59 GMT

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार (Government) ने चुनाव के दौरान राज्य की जनता से किए गए चुनवी वादों (Election Promises) को पूरा करने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भगवंत मान की सरकार ने एक जुलाई से 300 यूनिट फ्री बिजली (300 units of free electricity) देने की ऐलान किया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। 

बता दें कि जालंधर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा था कि 16 तारीख को हम पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान ने पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से 300 यूनिट तक हर घर को मुफ्त बिजली देना एक है। सीएम भगवंत मान ने पिछले महीने राज्य में घर-घर राशन वितरण योजना शुरू की थी। ये भी चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) का एक प्रमुख अभियान एजेंडा भी था।

बता दें कि सरकार के इस बड़े कदम से अब पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख, जिनकी खपत 300 यूनिट तक या उससे कम है, वे भी अब लाभान्वित होंगे।

Tags:    

Similar News