Assembly Election 2022 : पंजाब में AAP पार्टी ने जारी की अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें कहां से किसको मिला टिकट
अगले साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।;
अगले साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चुनावी बिगुल बजाते हुए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में वर्तमान में मौजूद विधायकों को टिकट दिया गया है।
मौजूदा विधायकों पर लगाया दाव
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियों के साथ अपनी पहली सूची जारी कर दी हैं। इसमें पार्टी ने अपने वर्तमान विधायकों पर ही दाव खेलते हुए 2022 विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया हैं। लिस्ट जारी होने के बाद से सभी उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जूट गए हैं।
इन नेताओं को दिया मौका
आप पार्टी ने कोटकपूरा सीट से कुलतार सिंह सांधवां को मौका दिया है। तो वहीं बरनाला से गुरमीत सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा है। साथ ही गढ़शंकर सीट से जय किशन रूडी, जगरांव से सरवजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतार सिंह सांधवां, तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुधराम, दिरबा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोरा, बरनाला से गुरमीत सिंह, मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी का नाम शामिल है।
कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन बहल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। रमन बहल माझा क्षेत्र से आते हैं। हिंदू समुदाय से आने वाले रमन बहल पंजाब स्टेट सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (PSSSSB) के अध्यक्ष भी रह चुके है। वही बठिंडा ग्रामीण से विधायक रही रूपिंदर कौर रूबी (Rupinder Kaur Ruby) ने आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद रूपिंदर कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थम लिया है।