राम मंदिर के शिलान्यास पर बोले अमरिंदर- प्रत्येक भारतीय की पुरानी आकांक्षा पूरी होगी
ऐतिहासिक दिन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे प्रत्येक भारतीय की ‘पुरानी आकांक्षा पूरी होगी।';
चंडीगढ़। अयोध्या में आज वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या पहुंचे। उनके साथ मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। वहीं इस ऐतिहासिक दिन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे प्रत्येक भारतीय की 'पुरानी आकांक्षा पूरी होगी।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, 'भारतीयों की इस पुरानी आकांक्षा को पूरा करने वाले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ऐतिहासिक शिलान्यास पर भारत के लोगों को हार्दिक बधाइयां। भगवान श्रीराम का धर्म का सार्वभौम संदेश ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर का पथ प्रदर्शित करने वाला है।'
बता दें कि इससे पहले 1992 में जन्मभूमि आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक कारसेवक के रूप में अयोध्या आए थे। उसी समय उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। इसके बाद राम मंदिर को लेकर चल रही तमाम विघ्नों और बाधाओं के खत्म होने के बाद जब मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया, उसके बाद ही मोदी दोबारा रामलला के दरबार में आए हैं।