Gurdaspur: पंजाब में पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी, ड्रग्स और पिस्टल बरामद
बीएसएफ ने 18 फरवरी को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से तस्करी की कोशिश को विफल करने के बाद नशीले पदार्थ, चीनी और तुर्की निर्मित पिस्तौल और 242 राउंड गोला-बारूद बरामद कर लिया है।;
पाकिस्तान अपने देश की आर्थिक हालत को संभाल नहीं पा रहा है, लेकिन इसके साथ ही वह अपनी हरकतों से भी बाज नहीं आता है। भारत में स्थापित शांति को डगमगाने की कोशिश वह हमेशा से करता रहता है। हालांकि उसकी तमाम साजिशें नाकाम हो जाती हैं। भारत सेना अपनी बहादुरी से पाकिस्तान के मंसूबे विफल कर देती है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है। बीएसएफ ने 18 फरवरी को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से तस्करी की कोशिश को विफल करने के बाद नशीले पदार्थ, चीनी और तुर्की निर्मित पिस्तौल और 242 राउंड गोला-बारूद बरामद कर लिया है।
पंजाब के गुरदासपुर जिले में सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने आज शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खसावली गांव के पास बाड़ से पहले तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। बीएसएफ के जवानों ने जैसे ही चुनौती दी, तो पाकिस्तान की ओर से आए तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पंजाब में कोहरा ज्यादा होने के कारण बीएसएफ जवानों को कुछ ज्यादा नजर नहीं आया। कोहरे की आड़ लेकर पाकिस्तानी तस्कर वहां से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस घटना के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। साथ ही, तलाशी अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है।
इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियां हो चुकीं विफल
इससे पहले भी पाकिस्तान के मंसूबों पर भारतीय सेना ने पानी फेरा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा के निकट फिरोजपुर सेक्टर में 9 और 10 फरवरी की रात को 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्टल, कारतूस और एक मैगजीन को भारतीय सेना ने बरामद किया। वहीं, दूसरी तरफ एक घटना 8 फरवरी की है, जहां पर पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को कड़ी मशक्कत और गोलीबारी की मदद से खदेड़ दिया गया। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस मुड़ गया।