Punjab: दो दिन में चार ड्रोन को BSF ने मार गिराया, जानें क्या हुआ बरामद
पंजाब (Punjab) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने बीते दो दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) के चार ड्रोन (Drone) को मार गिराया है। साथ ही, इनकी तलाशी लेने के बाद नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।;
पंजाब (Punjab) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने दो दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) के चार ड्रोन (Drone) को मार गिराया है। शनिवार को भी इसी तरह की एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में ड्रोन को मार गिराया और संदिग्ध नशीले पदार्थों से भरा एक बैग भी जब्त किया गया है। बीएसएफ (BSF) पंजाब के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर के अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने इसे मार गिराया। तलाशी अभियान के दौरान, ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों से भरा हुआ एक बैग भी मिला।
दो दिन में बड़ी कार्रवाई
बीएसएफ के सतर्क जवानों ने शुक्रवार की रात तीन ड्रोनों को भारतीय सीमा (Indian Border) में दाखिल होने से रोक दिया था, जबकि चौथे ड्रोन को शनिवार रात मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहला ड्रोन, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद किया गया था। साथ ही, सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे इस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके खदेड़ दिया था।
इसी प्रकार का एक ड्रोन अमृतसर (Amritsar) जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया था। यह शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय सीमा के पास दिखा था। इस पर बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की थी। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान रतन खुर्द गांव में मिले यूएवी से 2.6 किलोग्राम हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए थे।
Also Read: Punjab: बीएसएफ ने ढेर किए दो पाकिस्तानी ड्रोन, नशीला पदार्थ बरामद
इसी तरह के एक तीसरे ड्रोन को शुक्रवार की रात ही नाकाम किया गया था। ड्रोन ने पंजाब (Punjab) में भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया था। हालांकि, सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पर ताबड़तोड़ फायिरंग की थी, जिसके बाद यह पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया था। हालांकि, इससे कुछ भी बरामद नहीं किया जा सका था।