Punjab: 10 दिन में 6 ड्रोन को BSF ने ढेर किया, काफी मात्रा में हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) पर रविवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मार गिराया। यह 10 दिन में मारा जाने वाला छठा ड्रोन है।;

Update: 2023-05-29 06:57 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ को कोशिश में लगातार लगा रहता है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) पर रविवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मार गिराया। हाल के दिनों में बीएसएफ (BSF) जवानों द्वारा मार गिराए जाने वाला यह छठा ड्रोन है। ड्रोन को रिकवर किया गया है और एक पैकेट हेरोइन (Heroin) बरामद किया गया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

इससे पहले भी नाकाम हुई नापाक साजिश

बीएसएफ (BSF) अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और उनमें से पाचं को ढेर कर दिया था और एक को उसकी सीमा में वापस भेज दिया था। बीएसएफ के जवानों ने बीते 20 मई को तीन ड्रोनों (Drones) को भारतीय सीमा (Indian Border) में दाखिल होने से रोक दिया था, जबकि चौथे ड्रोन उसके एक दिन बाद मार गिराया था। फिर 26 मई को भी ऐसा ही प्रयास पाकिस्तान की तरफ से किया गया था, जिसकों सतर्क जवानों ने नेस्तनाबुद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहला ड्रोन, अमृतसर जिले के धारीवाल गांव में मिला था।

Also Read: Punjab: दो दिन में चार ड्रोन को BSF ने मार गिराया, जानें क्या हुआ बरामद

इसी प्रकार का एक ड्रोन अमृतसर (Amritsar) जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया था। इस पर बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की थी। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान रतन खुर्द गांव में मिले यूएवी से 2.6 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) के पैकेट भी जब्त किए गए थे। इसी तरह के एक तीसरे ड्रोन को भी सेना के जवानों ने ढेर कर दिया था। वहीं, इसके बाद बीते 26 मई को भी एक ड्रोन भारतीय सीमा (Indian Border) में दाखिल हुआ था। इसको भी बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था, जिसके बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इस ड्रोन से हेरोइन के पैकेट जब्त किए गए थे।

Tags:    

Similar News