Punjab: भगवंत मान को अमरिंदर सिंह ने लगाई लताड़, पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था, केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप

अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कई सवाल पूछे हैं।;

Update: 2023-02-26 10:57 GMT

पंजाब के अमृतसर के अजनाला में पुलिस थाने पर खालिस्तान समर्थकों के द्वारा हमला किया गया और लवप्रीत तूफान को छोड़ने की मांग की गई। जिसके बाद अजनाला कोर्ट ने लवप्रीत तूफान की रिहाई के आदेश दिए। इस हमले के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, इस मामले पर अगर आप सरकार राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है तो केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।

आए दिन ड्रोन पकड़े जा रहे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन भेजे जाने और पकड़े जाने पर भी भंगवत मान सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था भारत सरकार का विषय नहीं है। यदि पंजाब सरकार इस मामले को संभालने में सक्षम नहीं हैं तो भारत सरकार को इसे देखना चाहिए।

सीएम भगवंत मान को घूमने से फुर्सत नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजनाला की घटना के ठीक एक दिन बाद मान की मुंबई यात्रा पर भी गंभीर सवाल उठाए, जहां उन्होंने शिवसेना के पूर्व प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, पंजाब में जो कुछ हो रहा है, उसमें सीएम भगवंत मान की दिलचस्पी नहीं है। वह कोई भी कदम उठाने से डरते हैं। अजनाला कांड के दौरान पुलिस अधिकारियों को कोई कदम नहीं उठाने के आदेश मिले होंगे। पंजाब में कानून-व्यवस्था खराब हो रही है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब मे कानून व्यवस्था सही

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाते हैं वे पंजाब के वारिस नहीं हो सकते। इसके साथ ही शुक्रवार को कहा था कि उनके राज्य में नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने एबीपी सम्मेलन में दावा किया कि आम आदमी पार्टी शासित राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी हुई है।

Tags:    

Similar News