CM भगवंत मान ने होशियारपुर को दी 867 करोड़ की सौगात, केजरीवाल बोले- जो काम 75 साल में नहीं हुआ वह 5 साल में होगा
Hoshiarpur News: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज होशियारपुर को 867 करोड़ की बड़ी सौगात दी है। पंजाब सरकार के इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए।;
Arvind Kejriwal in Punjab: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार को पंजाब के दौरे हैं। दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान होशियारपुर में 867 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने सीएम केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए लगभग 75 साल हो गए। जो अन्य सरकारों ने 75 सालों में नहीं किया वह आप सरकार ने 5 सालों में कर के दिखाएगी।
'सीएम मान ने दिया 867 करोड़ का पैकेज'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने आज होशियारपुर को 867 करोड़ का पैकेज दिया है। किसी भी सरकार ने होशियारपुर को इससे पहले नहीं दिया है। होशियारपुर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। सीएम मान ने इस पैकेज में मेडिकल कॉलेज, सड़कें, मोहल्ला क्लिनिक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी के सप्लाई के प्रोजेक्ट और लाइब्रेरी बनेंगी। सीएम केजरीवाल ने कहा रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पंजाब के 350 बच्चे मेडिकल की पढ़ाई छोड़ कर वापस लौट आये थे तब भगवंत मान ने ठान लिया था कि वो पंजाब को एजुकेशन का हब बनायेंगे।
डोर स्टेप डिलीवरी राशन की होगी शुरूआत
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अब तक 650 मोहल्ला क्लिनिक खुल चुके हैं। जहां पर सभी दवाइयां मुफ्त मिलती हैं, टेस्ट और इलाज मुफ़्त होता है। सभी जिला अस्पतालों में X-ray मशीन और अन्य मशीन लगाई जा रही हैं। पंजाब में पहले लोग हमारे पास 10,000 हजार रुपये के बिल लेकर आया करते थे आज 1.5 साल में ही मुफ़्त बिजली और 24 घंटे बिजली मिलती है। आज पंजाब सरकार गुरु महाराज जी के बताये रास्ते पर चल रही है। AAP सरकार बेसहारा, मजबूर और गरीब लोगों के लिए काम कर रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि जल्द ही डोर स्टेप डिलीवरी राशन की शुरुआत की जायेगी।
पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान
आज संयोजक ने कहा कि सबसे बड़ी बात पंजाब में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर है, पंजाब में फिलहाल 4 मेडिकल कॉलेज है। इनमें से एक अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज बने हैं। 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली। डेढ़ साल हुए हमारी सरकार को, हमने पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया। ये होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनेंगे।
विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
विपक्षी नेताओं और सरकारों पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन साहब, बादल साहब और सोमपाल साहब ने कभी आपको मुड़ कर नहीं देखा। ये कभी आपके सुख-दुख में काम नहीं आयेंगे। लेकिन आपका बेटा भगवंत मान आपके साथ खड़ा रहेगा। आप इनके हाथ मज़बूत करोगे तो होशियारपुर के गांव-गांव में तरक़्क़ी की धारा बहेगी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Jal Board Scam: 'हाय तौबा, हाय अल्लाह केजरीवाल ने किया एक नया घोटाला', मीनाक्षी लेखी का बड़ा दावा