सोशल मीडिया पर चल रहे कपल चैलेंज से गर्लफ्रेंड का खुलासा, पति के साथ पत्नी ने डाली फोटो, फिर जमकर हुई मारपीट
ट्रेंड पर चल रहा कपल चैलेंज को देख मोहाली में एक पत्नी ने भी लोगों की तरह अपनी फोटो के साथ पति की फोटो डालकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसका असल नजारा सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि पति के घर पर दिखाई दिया।;
इन दिनों सोशल मीडिया पर कपल चैलेंज का ट्रेंड काफी जोरों पर छाया हुआ है। जहां कपल या शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर हैशटैग कपल चैलेंज लिखकर शेयर कर रहे हैं। इस बीच पंजाब के मोहाली जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
ट्रेंड पर चल रहा कपल चैलेंज को देख मोहाली में एक पत्नी ने भी लोगों की तरह अपनी फोटो के साथ पति की फोटो डालकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसका असल नजारा सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि पति के घर पर दिखाई दिया।
19 दिन पहले की घटना, अब तक कोई कारवाई नहीं
गर्लफ्रेंड अपनी प्रेमी को किसी और के साथ देख बर्दाश्त नहीं हुआ। फिर क्या था गर्लफ्रेंड अपने प्रेमी की पत्नी पर हमला बोल दी। पति की गर्लफ्रेंड और 3 अन्य युवतियों ने महिला के घर में घुसकर डंडों से पीटा और गालियां भी दी। यह घटना 19 दिन पहले की है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई।
हालांकि घटना के बाद पीड़ता सुखजीत कौर ने खरड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि पति गुरप्रीत एक महिला के साथ दोस्ती किया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। महिला दोस्त खरड़ में किराए का मकान में अकेली रहती है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ फोटो डालने के बाद महिला दोस्त ने काफी अपशब्द सुनाई। साथ ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने कहा कि जो फुटेज पुलिस को सौंपी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि अनीता और उसकी 3 साथी बालों को पकड़कर मार रही है।
साथ ही अनीता ने ईंटें उठाकर महिला के उपर फेंक दी। हालांकि पीड़ता सुखजीत कौर बाल-बाल वह बच गई। पीड़िता का कहना है कि सबूत पेश होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।