गैंगस्टर लखबीर ने ली सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी, सामने आया खालिस्तानी कनेक्शन
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।;
पंजाब (Punjab) में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या (Sudhir Suri Murder) ने फिर से दहशत फैला दी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वही गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। खास बात यह है कि लखबीर सिंह लांडा कनाडा में है और उसने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर शिवसेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार जिस कार से आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ सूरी को मारने आया था, उस पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगा था। इतना ही नहीं, गाड़ी से खालिस्तान समर्थक सामग्री भी बरामद की गई है। गाड़ी से कुछ खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) पुस्तिकाएं भी मिली हैं, जिनमें पंजाब के कुछ अन्य हिंदू नेताओं की तस्वीरें भी हैं। लांडा ने अपने पोस्ट में लिखा कि सुधीर सूरी की हत्या उनके भाइयों ने की है।
इसके अलावा लांडा ने किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने वालों को चेतावनी भी दी है कि उनकी हालत वैसी ही होगी, जैसे सुधीर सूरी की हुई है। उनका भी नंबर आएगा। उसने लिखा सिक्योरिटी लेकर उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि वे बच जाएंगे। गैंगस्टर ने आगे लिखा कि जो भी उनके साथ खड़ा है, वह मरते दम तक उनका साथ देगा। अंत में लांडा ने पोस्ट में लिखा कि अभी तो शुरुआत है।
वहीं इस पोस्ट को लेकर अमृतसर के एसपी विशालजीत सिंह (SP Vishaljit Singh) ने कहा कि पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह फर्जी भी हो सकता है। विशालजीत सिंह ने कहा कि लांडा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले इसी माह के दूसरे सप्ताह में गैंगस्टर लखबीर ने ग्राम रसूलपुर में रेडीमेड गारमेंट कर्मी गुरजंत सिंह जनता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।