कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतसर कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हुई पेशी, पुलिस ने रिमांड लेने की मांग की
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Massacre) के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को आज अमृतसर कोर्ट (Amritsar Court) में पेश किया गया। राणा कंडोवालिया हत्याकांड (Rana Kandowalia Massacre) मामले में सुनवाई को देखते हुए कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।;
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Massacre) के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को आज अमृतसर कोर्ट (Amritsar Court) में पेश किया गया। राणा कंडोवालिया हत्याकांड (Rana Kandowalia Massacre) मामले में सुनवाई को देखते हुए कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मेडिकल टेस्ट के बाद बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया है। हाजिर होने से पहले अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल (Parminder Singh Bhandal) ने बताया कि राणा कंडोवालिया हत्याकांड के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को स्टेट ऑपरेशन सेल में लाया गया था। हम उसे यहां लाए हैं, उसका मेडिकल चेकअप होगा, फिर हम उसे कोर्ट के सामने पेश करेंगे।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई को राणा कंडोवालिया हत्याकांड में 11 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। कोर्ट ने छह जुलाई को लॉरेंस को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) को सौंप दिया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे खरड़ से अमृतसर लाया गया। राणा कंडोवालिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस मनसा से पेशी वारंट पर लाई है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है लेकिन पुलिस मीडिया को यह जानकारी देने से बच रही है।