पटियाला हिंसा: मोहाली से मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, आईजी एमएस छीना बोले- किसी को नहीं बख्शेंगे
सीएम ने असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी विस्तारा फ्लाइट के जरिए मुंबई से सुबह 7.20 बजे मोहाली पहुंचा था। तब यहां मौजूद सीआईए की टीम ने एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।;
पंजाब (Punjab) के पटियाला में हुई हिंसा (Patiala Violence) के मुख्य साजिशकर्ता बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटियाला के आईजी एमएस छीना ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटियाला आईजी एमएस छीना ने कहा कि पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को पुलिस ने मोहाली से हिरासत में ले लिया है। अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीएम ने असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी विस्तारा फ्लाइट के जरिए मुंबई से सुबह 7.20 बजे मोहाली पहुंचा था। तब यहां मौजूद सीआईए की टीम ने एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।
Punjab | No innocent will be harassed but those involved will be arrested and we will submit chargesheets against them: MS Chhina, IG-Patiala on Patiala clashes pic.twitter.com/Gzj32P5pAw
— ANI (@ANI) May 1, 2022
पटियाला आईजी ने आगे कहा कि पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हरीश सिंघल के चर्चित शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है और तीन और सिख कट्टरपंथियों को भी गिरफ्तार किया है। अभद्र भाषा पोस्ट करने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और हम उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे।
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल
बता दें कि बीते शनिवार को पटियाला के आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने कहा था कि शुक्रवार को पटियाला में जो झड़प हुईं थी उस मामले में पुलिस ने 6 एफआईआई दर्ज़ की हैं। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और मामले में 24 और आरोपियों की पहचान की गई है। साथ ही कहा था कि पटियाला में शुक्रवार को काली माता मंदिर के बाहर हुई झड़पों के बाद बंद की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। साथ ही हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।