Terror Funding: NIA की पंजाब के कई जिलों में छापेमारी, KTF की फंडिग से जुड़ा मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए धन एकत्रित करने वाले लोगों के आवास पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई पंजाब में 9 और हरियाणा में 1 जगह की गई है। पढ़े पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-06-06 06:10 GMT

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए धन एकत्रित करने वाले लोगों के आवास पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की टीम ने गोला-बारूद, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश में इन लोगों के लिप्त होने के चलते पंजाब में 9 और हरियाणा में 1 जगह छापेमारी अभियान चलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पंजाब (Punjab) का श्री मुक्तसर साहिब जिला भी शामिल है। एनआईए (NIA) की टीम मुक्तसर के अबोहर बाईपास पर रहने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से इस छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

टेरर फंडिग मामले में एनआईए ने पहले भी की कार्रवाई 

इससे पहले बीते 17 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर के 6 राज्यों में 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई आतंकवादियों और नशीले पदार्थ के तस्करों के यहां पर की गई थी। एनआईए की करीब 200 अधिकारियो की टीम ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी का अभियान चलाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और चंडीगढ़ में ही तकरीबन 65 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। साथ ही, यूपी (UP)  में भी 3 जगह, राजस्थान में 18 जगह और मध्य प्रदेश में 2 जगह पर NIA छापेमारी कर हुई थी।  

Also Read: फुलवारी शरीफ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI मास्टरमाइंड नदवी के घर छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में बैठे गैंगस्टर खालिस्तानी (Khalistani) अलगाववादियों को फंडिंग करके भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। एनआईए ने साल की शुरुआत में दीपक रंगा को गिरफ्तार किया था। दीपक मई 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले का साजिशकर्ता था। यह व्यक्ति आतंकवादी और आपराधिक मामलों में भी लिप्त रहा है। इसके विदेशों में बैठे गैंगस्टर से भी संबंध रहे हैं। वह कनाडा में गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा का सहयोगी रह चुका है। 

Tags:    

Similar News