Operation Blue Star की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, भिंडरावाले के लगे नारे

ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की 39वीं बरसी पर मंगलवार को अमृतसर (Amritsar) स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। खालिस्तानी झंडे लहराए गए और जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी लहराए गए।;

Update: 2023-06-06 07:36 GMT

Operation Blue Star: आज यानी मंगलवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की 39वीं बरसी है। इस मौके पर अमृतसर (Amritsar) सहित पूरे पंजाब (Punjab) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में कुछ लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। खालिस्तानी झंडे लहराए गए और जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी लहराए गए।

बता दें कि आज से 39 साल पहले पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया था। यह कार्रवाई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के आदेश पर भारतीय सेना द्वारा की गई थी। इस कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला (Jarnail Singh Bhindrawala) को मार गिराया गया था। पूरे ऑपरेशन को अंजाम जनरल कुलदीप सिंह बराड़ (General Kuldeep Singh Brar) और जनरल ए एस वैद्य (General AS Vaidya) के नेतृत्व में दिया गया था। बताया जा रहा है कि उस घटना के बाद हर साल पंजाब के कई शहरों में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाई जाती है। इसी कड़ी में स्वर्ण मंदिर स्थित अकाल तख्त (Akal Takht) पर समागम का आयोजन किया गया। स्वर्ण मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग उमड़े थे। इस दौरान कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर और झंडे लहराए और खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए।

Also read- क्या है ऑपरेशन Blue Star, भिंडरावाले की मौत से लेकर इंदिरा गांधी की हत्या की पूरी कहानी

बरसी को लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट जारी

बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी को लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट जारी है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिर्फ अमृतसर में 3500 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा तख्तश्री हरमंदिर साहब के आसपास सभी रास्तों पर भी पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी इस तरह की घटना हुई थी। इसको देखते हुए पंजाब सरकार ने काफी कड़े कदम उठाए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

Also read- पंजाब में निहंगों और पुलिस के बीच झड़प, 20 के खिलाफ केस दर्ज

Tags:    

Similar News