पंजाब में आप विधायक दल के नेता चुने गए भगवंत मान, विधायकों से की 'अहंकार' न करने की अपील

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब में भारी बहुमत मिलने के बाद अब आप राज्य में सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आप विधायक दल ( AAP Legislature Party) के नेता चुने गए है।;

Update: 2022-03-11 15:52 GMT

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब में भारी बहुमत मिलने के बाद अब आप राज्य में सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आप विधायक दल ( AAP Legislature Party) के नेता चुने गए है।

इसको लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) में बैठक हुई। बैठक में भगवंत मान ने कहा कि मैं सभी निर्वाचित विधायकों (Elected MLAs) से अपील करता हूं कि वे पार्टी और उसकी जीत में अहंकार की भावना न लाएं। हमें पूरे राज्य के लोगों का सम्मान करना है, भले ही वह व्यक्ति हो जिसने हमें वोट नहीं दिया। भगवंत मान ने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें और विधायक अपने क्षेत्र में रहें जहां से वे चुने गए हैं न कि सिर्फ चंडीगढ़ में।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि शपथ समारोह महलों में नहीं होगा। इस सरकार का शपथ समारोह स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को हम शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) को उनके गांव में श्रद्धांजलि देने के साथ ही शपथ भी लेंगे।

इससे पहले आज विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मान ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

उन्होंने 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया। गौरतलब है की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 विधानसभा सीटों (Assembly seats) में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। 

Tags:    

Similar News