पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री तीर्थ योजना लॉन्च, पेंशन बढ़ाने समेत इन योजनाओं पर लगी मुहर

Punjab News: पंजाब कैबिनेट बैठक में आज 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी दे दी गई। अब आप सरकार लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन और बस चलाएगी। इस योजना की सीएम केजरीवाल ने तारीफ की है।;

Update: 2023-11-06 12:26 GMT

Punjab Cabinet Meeting: आज यानी सोमवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। प्रदेश की मान सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को मंजूरी दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार अब धार्मिक तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए विशेष ट्रेन और वोल्वो बस चलाएगी। इससे प्रदेश के बुजुर्ग लोग तीर्थ दर्शन पर जा सकेंगे। यह योजना 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुरू होगी। पंजाब सरकार बुजुर्गों को नांदेड़ साहिब, हजूर साहिब, आनंदपुर साहिब, पटना साहिब, वाराणसी, तलवंडी साबो, ज्वालाजी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और सालासर धाम की यात्रा करवाएगी। इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। इस योजना के लिए 40 करोड़ रुपये का फंड भी रखा गया है।

जंगी विधवाओं की पेंशन बढ़ाई गई

इसके अलावा राज्य की जंगी विधवाओं की पेंशन बढ़ाई गई। उन्हें पहले 10 हजार रुपये सलाना पेंशन मिलती थी, अब उसे बढाकर 20 हजार रुपये कर दिया है। पंजाब सरकार ने राज्य में कानूनगो व पटवारियों के कॉमन कैडर बना दिए हैं। पहले कॉडर जिला स्तर पर बने हुए थे। पंजाब कैबिनेट में लिए गए इस फैसले की जानकारी भगवंत मान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

दिव्यांग फौजियों को दोगुनी राशि देगी सरकार

पैरा मिलिट्री फोर्सेस में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि को भी बढ़ा दिया गया है। युद्धों में 76 से 100 फीसदी दिव्यांग होने वालों को 20 लाख से 40 लाख की राशि दी जाएगी। 51 फीसदी से 75 फीसदी दिव्यांग होने वालों को अब दस लाख से 20 लाख तक की राशि मिलेगी। 25 से 50 फीसदी दिव्यांग होने वालों को अब 5 लाख की जगह दस लाख की राशि दी जाएगी।

सीएम मान ने एक्स पर दी जानकारी 

सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि पंजाब कैबिनेट बैठक में आज 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी दे दी गई। अब आपकी सरकार लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन और बस चलाएगी। उन्होंने आगे लिखा कि हम इस योजना को 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुरू करेंगे, जिसका विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मान के इस फैसले पर खुशी जताई है।

केजरीवाल ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल ने सीएम मान की पोस्ट शेयर कर लिखा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लागू होगी। आना-जाना, रहना-खाना एकदम फ्री होगा। दिल्ली में हम अब तक 75 हजार से ज्यादा लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुके हैं। अपने बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराना पुण्य का काम होता है, मुझे खुशी है कि अब पंजाब की जनता की भी इस पुण्य में भागीदारी होगी। इस शानदार फैसले के लिए मान साहब और पंजाब की जनता को बहुत-बहुत बधाई।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक, ED के समन पर होगी चर्चा

Tags:    

Similar News