पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से की शादी, राघव चड्ढा ने किया ये ट्वीट

शादी समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal), राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के अलावा परिवार के लोग शामिल रहे।;

Update: 2022-07-07 07:05 GMT

Punjab CM Bhagwant Mann married Dr Gurpreet Kaur: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने आज डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी कर ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर ने सिख रीति-रिवाजों के साथ एक गुरुद्वारे में शादी की है। शादी समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal), राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के अलावा परिवार के लोग शामिल रहे। 

भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर के परिवारों ने 6 जुलाई को शादी की खबरों को सार्वजनिक किया। इससे पहले उनके रिश्ते को गुप्त रखा गया था। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब सीएम की शादी में शामिल हुए। राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी समारोह की तस्वीरें ट्वीट कीं हैं। राघव ने लिखा कि मैं यहां अपनी मां के साथ आया हूं.. मैं इस खास मौके पर मान साहब और उनके परिवार को तहे दिल से बधाई देता हूं। 

सीएम केजरीवाल शादी में शामिल हुए

मोहाली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में शिरकत करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, आज बहुत खुशी का दिन है कि मेरे छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करते हूं की उनको सुखी वैवाहिक जीवन दें।

Tags:    

Similar News