Punjab Election 2022 Voting Updates: पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोटिंग खत्म, 63.44 प्रतिशत हुआ मतदान, यहां पढ़ें अपडेट

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाता करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 98 हजार 81 पुरुष, 1 करोड़ 2 लाख 996 महिलाएं और 727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।;

Update: 2022-02-20 02:33 GMT

Punjab Election 2022 Voting Updates: पंजाब में सभी 23 जिलों की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दी।। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 98 हजार 81 पुरुष, 1 करोड़ 2 लाख 996 महिलाएं और 727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल-बसपा गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद संयुक्त गठबंधन के अलावा पंजाब के 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा के बीच टक्कर है। अब चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे।

Punjab Election 2022 Voting Updates

पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोटिंग खत्म

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 64.27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

पंजाब की सभी 117 सीटों पर 5 बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान

किस जिले मे कितने प्रतिशत हुआ मतदान

1-अमृतसर 44.29 प्रतिशत, 2-बरनाला 53.09 प्रतिशत, 3-बठिंडा 55.48 प्रतिशत, 4-फरीदकोट 51.63 प्रतिशत, 5-फतेहगढ़ साहिब 51.79 प्रतिशत, 6-फाजिल्का 56.97 प्रतिशत, 7-फिरोजपुर 55.08 प्रतिशत, 8-गुरदासपुर 51.22 प्रतिशत, 9-होशियारपुर 49.87 प्रतिशत, 10-जालंधर 45.53 प्रतिशत, 11-कपूरथला 48.86 प्रतिशत, 12-लुधियाना 45.11 प्रतिशत, 13-मानसा 56.94 प्रतिशत, 14-मोगा 45.36 प्रतिशत, 15-मालेरकोटला 57.07 प्रतिशत, 16-पठानकोट, 48.01 प्रतिशत, 17-पटियाला 54.30 प्रतिशत, 18-रोपड़ 53.80 प्रतिशत, 19-मोहाली 42 प्रतिशत, 20-संगरूर 54.18 प्रतिशत, 21-नवांशहर 50.34 प्रतिशत, 22-मुक्तसर 56.12 प्रतिशत, 23-तरनतारन 45.93 प्रतिशत में मतदान हुआ है।

अमृतसर पूर्व में मतदान बहुत धीमा  

अमृतसर पूर्व में मतदान बहुत धीमा हो रहा है। यहां दोपहर तीन बजे तक केवल 33.10 प्रतिशत ही हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया आमने-सामने हैं।

गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र भोजपुर में के लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार 

मतदान शुरू होने से पहले गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के डेरा बाबा नानक अंतर्गत ग्राम भोजपुर में रविदास मंदिर के पुजारी थुडा राम की सुबह करीब छह बजे अज्ञात व्यक्ति ने सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस घटना कि सूचना मिलते ही जिला पुलिस गुरदासपुर एसएसपी मौके पर पहुंचे।

पंजाब को लूटने वालों से हिसाब लेना है: भगवंत मान

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने धूरी में कहा कि भगवान की कृपा से सभी उसे प्यार करते हैं। हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं। लोग उन्हें प्यार करते हैं। वहीं भगवंत मान ने कहा कि युवाओं को रोज़गार देना है, उन्हें कनाडा जाने से रोकना है। खेती को पैरों पर खड़ा करना है। उद्योगों को वापस लाना है। ड्रग्स और माफिया राज ख़त्म करना है। जिन्होंने अब तक लूटा है उनसे हिसाब भी लेना है।

हरसिमरत कौर के साथ इन नेताओं ने वोट डाला

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर के साथ में मुक्तसर में अपना वोट डाला। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- कांग्रेस को 20-30 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे (कांग्रेस) इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, यह एक अच्छा संकेत है। पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत देखने को मिलेगी। बीजेपी-पीएलसी और ढिंढसा की पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए। 

क्या चन्नी जादूगर हैं

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि चरणजीत चन्नी क्या है? क्या वह जादूगर है कि 3 महीने में वह पंजाब में चमत्कार कर सकता है? चुनाव से पहले उन्हें हीरो बनाने की कोशिश का सारा श्रेय देते हुए... मुझे लगता है कि दोनों (चन्नी और नवजोत एस सिद्धू) बेकार हैं। 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डाला

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खरड़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह चमकौर साहिब और भदौर निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

सोनू सूद बोले- कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं 

हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।

सोनू सूद को कार जब्त की गई

मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई। बता दें कि उनकी बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।

भगवंत मान बोले- आज पंजाब की जनता सच के लिए वोट कर रही

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि आज पंजाब की जनता सच के लिए वोट कर रही है। इस चुनाव में हमें बहुमत मिलेगा। ,

प्रदेश शिअद-बसपा की मजबूत लहर

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि प्रदेश में है शिअद-बसपा की मजबूत लहर है। जल्द ही असाधारण परिणाम देखने को मिलेंगे। 

आप उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके की कार पर हमला

बरनाला जिले की भदौड़ सीट पर आप उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके की कार पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। हमले के दौरान चालक ने कार को दौड़ा दिया। इस दौरान कार के बोनट पर चढ़ा कांग्रेस का एक कार्यकर्ता गिरकर घायल हो गया। घायल कार्यकर्ता का नाम विशाल बताया जा रहा है। बता दें कि यहां से सीएम चन्नी चुनावी मैदान में हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- कांग्रेस अलग ही दुनिया में रहती है

पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पटियाला जीतने को लेकर आश्वस्त हूं। मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे... वे (कांग्रेस) एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा। इसके बाद पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पोलिंग बूथ नंबर 95-98 पर वोट डाला।

जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी

शिअद नेता बिक्रम एस मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनता जीतेगी, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी। उद्योगों का कोई विकास नहीं हुआ है और व्यापार, बेरोजगार और गरीब मजदूरों के मुद्दों को संबोधित नहीं किया गया है। बता दें कि शिअद नेता बिक्रम एस मजीठिया अमृतसर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 

प्रकाश सिंह बादल बोले- हम पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर मजबूती से खड़े

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर मजबूती से खड़े हैं। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कई अन्य लोग चुनाव टिकट न मिलने पर अन्य पार्टियों में चले गए हैं। बता दें कि बादल लंबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

सुखबीर सिंह बादल बोले- हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख और जलालाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी। 

मतदान केंद्र पहुंच रहे ये नेता

हरसिमरत कौर बादल और प्रकाश सिंह बादल के साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लांबी में मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान किया। 

प्रबंधित गुलाबी मतदान केंद्र पर मतदान जारी

मोगास में पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित गुलाबी मतदान केंद्र पर मतदान जारी है। 

सीएम चन्नी के भाई मनोहर बोले- पार्टी को फायदा होगा

पंजाब के सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने एक अच्छा फैसला किया (चन्नी बतौर सीएम फेस)। लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है, मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे। बता दें कि वे बस्सी पठान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मनोहर ने आगे कहा कि मैं निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत था। मेरे पास जीतने की क्षमता थी- मैं नहीं, बल्कि उनका सर्वेक्षण, यह कहता है। फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की। मुझे चुनाव लड़ना था क्योंकि लोगों ने मुझे बताया था। मुझे आशा है कि मैं पास हूँ। 

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने वोट डाला

पंजाब के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। 

हमें सावधानी से मतदान करना है

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है। दूसरी तरफ वे हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए, आज हमें सावधानी से मतदान करना है। बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।

कांग्रेस की बागी सांसद परनीत कौर बोलीं- कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव जीतेंगे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस की बागी सांसद परनीत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह- पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाना चाहिए। राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए। 

प्रताप सिंह बाजवा ने वोट डाला

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर के पोलिंग बूथ नंबर 145 पर वोट डाला। 

पंजाब के हितों को ध्यान में रखते हुए जाति और धर्म से ऊपर उठें

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने में लुधियाना में वोट डाला। इसके बाद मनीष तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस चुनाव में मतदान करते समय पंजाब के हितों को ध्यान में रखते हुए जाति और धर्म से ऊपर उठें।

अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें

आप सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि भगत सिंह और कई अन्य लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। 

मतदाता पंजाब में बंटवारे और शासन करने का सपना देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने मतदान केंद्र पंजकोसी, विधानसभा क्षेत्र अबोहर, जिला फाजिल्का में मतदान केंद्र संख्या 126-128 पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे विश्वास है कि पंजाब के मतदाता पंजाब में बंटवारे और शासन करने का सपना देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

पंजाब के शिक्षा बोले- सीएम चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी

पंजाब के शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उनका कहना है कि पंजाब के लोगों में सीएम चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी। 

कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने वोट डाला, बोलीं- मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊंगी

मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक नागरिक और मोगा की बेटी के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊं। मैं बूथों पर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी, वे मेरे आने का इंतजार कर रहे हैं। 

भगवंत मान और पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला

आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली में वोट डाला। मान संगरूर के धूरी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पंजाब के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उनका कहना है कि जितने अधिक लोग चुनाव में भाग लेंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।

ज्वाइंट जुड़वां बच्चे सोहना और मोहना ने वोट डाला

संयुक्त जुड़वां बच्चों सोहना और मोहना ने अमृतसर के मनावाला में मतदान केंद्र संख्या 101 पर अपना वोट डाला है। पीआरओ गौरव कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अनोखा मामला है। चुनाव आयोग ने हमें उचित वीडियोग्राफी करने को कहा। वे पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे ज्वाइंट हैं लेकिन दो अलग-अलग मतदाता हैं। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आरओ ने उन्हें चश्मा देने की व्यवस्था की थी। 

सरकार राज्य को कभी निराश नहीं करेगी

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि मैं लोगों से इस चुनाव में सावधानी से मतदान करने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस का वादा है कि अगर पार्टी को 'सरकारवाली पगड़ी' दी जाती है, तो वह राज्य को कभी निराश नहीं करेगी। 

भगवंत मान बोले- ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी के भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें। भगवंत मान ने मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास कर जीत की प्रार्थना की है। 

सीएम चन्नी ने कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में अरदास की

खरड़ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे। इसे बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो। सभी का भला हो। परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है। इसके बाद सीएम चन्नी ने खरड़ में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले। मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की।

मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है

चुनाव शुरू होने से पहले मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद ने कहा कि मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें। अभी समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें। 

23 जिले 117 विधानसभा सीटें

1-लुधियाना, 2-अमृतसर, 3-जालंधर, 4-साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 5-गुरदासपुर, 6-पटियाला, 7-फतेहगढ़ साहिब, 8-कपूरथला, 9-रूपनगर, 10-शहीद भगत सिंह नगर, 11-होशियारपुर, 12-तरनतारन, 13-संगरूर, 14-मोगा, 15-फरीदकोट, 16-बरनाला, 17-बठिंडा, 18-फिरोजपुर, 19-मानसा, 20-मुक्तसर, 21-पठानकोट, 22-फजिलका, 23-मलेरकोटाला ....

इन 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 

1-सुजानपुर, 2-डेरा बाबा नानक, 3-दिर्बा, 4-सुनाम, 5-भादौर, 6-बर्नाला, 7-मेहल कलां, 8-मलेरकोटला, 9-अमरगढ़, 10-धुरी, 11-संगरूर, 12-नाभा, 13-अजनाला, 14-पटियाला ग्रामीण, 15-राजपुरा, 16-डेरा बस्सी, 17-घनौर, 18-सनौर, 19-पटियाला, 20-समाना, 21-शुत्राना, 22-राजा सांसी, 23-मजीठा, 24-जंडियाला, 25-अमृतसर उत्तर, 26-अमृतसर पश्चिम, 27-अमृतसर सेंट्रल, 28-अमृतसर पूर्व, 29-अमृतसर दक्षिण, 30-भोया, 31-अटारी, 32-तरन तारन, 33-खेम करन, 34-पत्ती, 35-खडूर साहिब, 36-बाबा बकाला, 37-भोलाथ, 38-कपूरथला, 39-सुलतानपुर, 40-फगवाड़ा, 41-पठानकोट, 42-फिल्लौर, 43-नकोदर, 44-शाहकोट, 45-करतारपुर, 46-जालंधर पश्चिम, 47-जालंधर सेंट्रल, 48-जालंधर उत्तर, 49-जालंधर कैंट, 50-आदमपुर, 51- मुकेरियां, 52-गुरदासपुर, 53-दसुया, 54-उर्मार, 55-शाम चौरासी, 56-होशियारपुर, 57-चब्बेवाल, 58-गढ़शंकर, 59-बंगा, 60-नवां शहर, 61-बलाचौर, 62-आनंदपुर साहिब, 63-दीना नगर, 64-रूपनगर, 65-चमकौर साहिब, 66-खरार, 67-एस.ए.एस. नगर , 68-बस्सी पठान, 69-फतेहगढ़ साहिब, 70-अमलोह, 71-खन्ना, 72-समराला, 73-सहनेवाल, 74-क़दियन, 75-लुधियाना पूर्व, 76-दक्षिण लुधियाणा, 77- आत्म नगर, 78-लुधियाना सेन्ट्रल, 79-लुधियाना पश्चिम, 80-लुधियाना उत्तर, 81-गिल, 82-पायल, 83-दाखा, 84-रायकोट, 85-बटाला, 86-जगराओं, 87-निहाल सिंह वाला, 88-बाघा पुराना, 89-मोगा, 90-धरमकोट, 91-जीरा, 92-फिरोजपुर सिटी, 93-फिरोजपुर ग्रामीण, 94-गुरु हर सहाय, 95-जलालाबाद, 96-श्रीहरगोबिंदपुर, 97-फाजिल्का, 98-अबोहर, 99-बल्‍लुआना, 100- लंबी, 101-गिद्दरबाहा, 102-मलौत, 103-मुक्तसर, 104-फरीदकोट, 105-कोटकपूरा, 106-जैतु, 107-फतेहगढ़ चुरियन, 108- रामपुरा फूल, 109-भुचो मंदी, 110-भटिंडा अर्बन, 111-भटिंडा रूरल, 112-तलवंडी सबो, 113-मौर, 114-मानसा, 115-सरदूलगढ़, 116-बुधलदा, 117-लहरा आदि। 

ये हैं पांच हॉट सीटें

* अमृतर ईस्ट- कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू का मुकाबला अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया से है।

* चमकौर साहिब- कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी के सामने आप के चरणजीत सिंह और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन के हरमोहन सिंह सामने हैं।

* पटियाला अबर्न- पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के 17 उम्मीदवार हैं।

* जलालाबाद- अकाली-बसपा गंठबंधन के सीएम फेस सुऱबीर सिंह बादल के सामने 15 उम्मीदवार हैं।

* धुरी- आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवत मान के सामने कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे

* कांग्रेस- 117 उम्मीदवार

* आम आदमी पार्टी- 117 उम्मीदवार

* शिअद- 97 उम्मीदवार

* बीएसपी- 20 उम्मीदवार

* बीजेपी- 68 उम्मीदवार

* पंजाब लोक कांग्रेस- 34 उम्मीदवार

* शिअद (संयुक्त)- 15 उम्मीदवार

* संयुक्त समाज मोर्चा- 117 उम्मीदवार

* शिअद (अमृतसर)- 86 उम्मीदवार

* लोक इंसाफ पार्टी- 34 उम्मीदवार

* सीपीआइ- 7 उम्मीदवार

* अन्य- 29 उम्मीदवार

Tags:    

Similar News