Punjab Encounter: मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
Punjab Encounter: पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मोहाली के बहलोलपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।;
Punjab Encounter: पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मोहाली के बहलोलपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पहले बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
इस संबंध में स्थानीय थाना SHO शिव कुमार ने बताया कि हमें वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना मिली कि कुछ बदमाशों ने अमृतसर से एक कार चुराई है और मोहाली की ओर आ रहे हैं। सूचना पाते ही इलाके में घेराबंदी कर दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाब में फायरिंग की, तो बदमाश कार छोड़कर मौके पर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू कर दी है।
पुलिस ने आगे बताया कि अमृतसर पुलिस और मोहाली सी.आई.ए. की टीम ने बदमाशों को मोहाली के खरड़ में एंट्री करते ही, एरिया जुझार माजरा से पीछा करना शुरू कर दिया था, इस दौरान ही बदमाशों फायरिंग कर दी।
बता दें कि जहां बदमाश कार छोड़कर फरार हुए हैं, वहां का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने कार से एक पिस्टल भी बरामद की है। फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि अमृतसर के पॉश इलाके में शनिवार रात बदमाश फायरिंग करके एक डॉक्टर की कार छीनकर फरार हो गए थे।