पंजाब सरकार ने जेलों में VIP कमरे बंद करने का किया ऐलान, सीएम बोले- जेलों को बनाया जाएगा सुधार गृह विश्राम...
जेल के कैदियों से मोबाइल फोन जब्त करने की बात करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, हमने जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।;
पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने राज्य की जेलों में वीआईपी कमरे (VIP Rooms) बंद करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट के अनुसार, वीआईपी कल्चर (VIP Culture) को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक (Jail Management Blocks) में बदलने की घोषणा की है। पंजाब सरकार (Punjab Government) के द्वारा उठाया गया यह कदम जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर अकाउंट से पंजाबी भाषणा में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जेलों से वीआईपी कल्चर को खत्म किया। जेलों को बनाया जाएगा सुधार गृह, विश्राम गृह नहीं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंजाब सीएम ने कहा कि जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेल से वीआईपी कल्चर को खत्म किया जा रहाल है। जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा। जेल में लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
With a view to ending VIP culture, all VIP rooms in jails will be converted into jail management blocks to ensure smooth functioning of jail staff. Concerned officers will be held accountable in case of negligence in jail & strict action will be taken: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/WEpq7QgGUp
— ANI (@ANI) May 14, 2022
जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए
इसके अलावा जेल के कैदियों से मोबाइल फोन जब्त करने की बात करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, हमने जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने न केवल मोबाइल फोन जब्त किए, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है जिनके पास फोन हैं। सीएम ने आगे कहा कि इसकी जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं। हमने कुछ अधिकारियों को निलंबित भी किया है।