पंजाब सरकार ने अभिभावकों को दी राहत, सरकारी स्कूल इस बार नहीं लेंगे कोई फीस

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के कारण परेशानी झेल रहे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि कोरोना संकट के चलते सरकारी स्कूल के शैक्षिक सैशन 2020-21 के लिए छात्रों से किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।;

Update: 2020-07-26 07:09 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के कारण परेशानी झेल रहे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि कोरोना संकट के चलते सरकारी स्कूल के शैक्षिक सैशन 2020-21 के लिए छात्रों से किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों से एडमिशन फीस और ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी। प्राइवेट स्कूलों की फीस से अभिभावकों को राहत देने के लिए पंजाब सरकार पहले ही अदालत में मामला उठा रही है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरफ से यह ऐलान 'आस्क कैप्टन' प्रोग्राम के दौरान किए गए। उन्होंने बताया कि इस साल सरकारी स्कूलों के एडमिशनों में 13 प्रतिशन का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सब उनकी सरकार की तरफ से स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों के कारण ही संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 12वीं कक्षा में 98 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले 335 विद्यार्थियों को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों को पछाडऩे पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के 94.30 फीसद विद्यार्थियों ने पास होकर स्कूल शिक्षा बोर्ड के इतिहास में नया आयाम तय किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों में 13 फीसद की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। यह सब स्कूली शिक्षा को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम है। राज्य में स्मार्ट स्कूलों के निर्माण के अलावा, अच्छे शिक्षकों की भर्ती व विज्ञान के शिक्षकों को अनुबंधित किए जाने से स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी बढ़ी है। 

Tags:    

Similar News