Punjab School Closed: हिमाचल तबाही का असर पंजाब तक, बने बाढ़ जैसे हालात, 23 से 26 तक स्कूल बंद
Punjab School Closed: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 23 से 26 अगस्त तक सभी स्कूलों पर बंद किया गया है।;
Punjab School Closed: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। प्रदेश में बारिश से 8 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। अब इसका पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पंजाब (Punjab School Closed) में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पंजाब में 23 से 26 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है।
पंजाब की शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के निर्देशों पर हिमाचल और पंजाब के कई जिलों में लगातार भारी बारिश के चलते राज्य में बाढ़ जैसे हालात बनने हुए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि इसको ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक छुट्टियां की जाती है।
हिमाचल में बारिश से भारी तबाही
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य में बाढ़ और बारिश के चलते 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई जगहों पर पहाड़ दरक रहे हैं और सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो चुके हैं। रविवार से पहाड़ी राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिससे शिमला (Shimla) सहित कई जिलों में लैंडस्लाइड हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से, बारिश संबंधित घटनाओं में 220 लोगों की मौत हो गई है और 11,637 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही, राज्य में 600 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में कांगड़ा जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र से 2,074 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।