सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, शूटर दीपक दो साथियों के साथ नेपाल सीमा पर अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर शूटर दीपक उर्फ मुंडी को नेपाल से अरेस्ट कर लिया है। उसके साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...;
Punjabi singer Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर दीपक उर्फ मुंडी को नेपाल-पश्चिम बंगाल की सीमा के पास से अरेस्ट कर लिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मुंडी समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन आरोपियों से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर दीपक उर्फ मंडी को पिछले काफी समय से तलाशा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वो नेपाल भागने की फिराक में है। इस पर पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर उसकी तलाश में जुटी थी।
उन्होंने बताया कि नेपाल-पश्चिम बंगाल सीमा पर दीपक उर्फ मुंडी के साथ ही उसके दो साथियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों का नाम कपिल पंडित और राजिंदर है। इन दोनों ने हथियार और ठिकाने समेत रसद सहायता प्रदान की थी। आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।
पंजाब पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया
पंजाब पुलिस का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दीपक उर्फ मुंडी छठा शूटर है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करने वाली बोलेरो में शूटर दीपक मुंडी ही बैठा था। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने तीनों की गिरफ्तारी को बड़ी जीत बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ड्रग्स और गैंगस्टर के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर लड़ी जा रही लड़ाई में ये एक बड़ी जीत है।'