Sidhu Musewala Murder Case: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ गैंगस्टर टीनू मानसा, पंजाब में हाई अलर्ट जारी
मूसेवाला की हत्या का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा (gangster deepak tinu mansa) पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत से फरार हो गया है। गैंगस्टर दीपक टीनू मनासा लॉरेंस गैंग का सदस्य है।;
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के गुर्गे को लेकर बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मूसेवाला की हत्या का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा (gangster deepak tinu mansa) पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत से फरार हो गया है। गैंगस्टर दीपक टीनू मनासा लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
गैंगस्टर की तलाश में पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक टीनू को पुलिस रात में एक निजी वाहन में ले जा रही थी। वह बिना हथकड़ी लगाए टीनू को ले जा रही थी। पुलिस जब टीनू को लेकर कपूरथला से मनसा आ रही थी तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गौरतलब है कि दीपक टीनू को कपूरथला पुलिस प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर आई थी।
गैंगस्टर टीनू हत्या, फिरौती, रंगदारी आदि कई मामलों में शामिल रहा है। दीपक टीनू को गिरफ्तार करने से पहले उस पर लाखों का इनाम भी रखा हुआ था। यह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का खास गुर्गा था। बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था।
गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा पहले भी पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है। 2017 में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का गैंगस्टर्स से एनकाउंटर हुआ था, उस वक्त टीनू मनसा शूटआउट के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पहले टीनू मनसा जून 2017 में अंबाला जेल में बंद था, जहां उन्हें तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर हरियाणा के पंचकूला के एक अस्पताल में लाया गया था।
एमआरआई के लिए जाते समय गैंगस्टर संपत नेहरा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे से हमला किया और गैंगस्टर टीनू मनसा को अपने साथ ले गया। दिसंबर 2017 में भिवानी पुलिस ने गैंगस्टर टीनू मनासा को बेंगलुरु से पकड़ा था।